नई दिल्ली| अब भारत में 5G का इंतजार खत्म होने जा रहा है| दिवाली से पहले भारत में 5G सर्विस की शुरुआत हो जाएगी| सरकार की ओर से भारत में 5G सर्विस को शुरू करने की डेडलाइन 12 अक्टूबर 2022 निर्धारित कर दी गई है|
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दूरसंचार सेवा भारत में अन्य देशों के मुकाबले सस्ती है और 5जी सेवा के लॉन्च होने के बाद भी हमारी ये रैंकिंग जारी रहेगी| उन्होंने 12 अक्टूबर तक 5G सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई है|
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों से 5G सेवा की उचित दर लेने के लिए कहा गया है, हालांकि दर तय करने के लिए कंपनियां स्वतंत्र है| 5G सेवा के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन कर लिया गया है और अब कंपनियों को इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना है| उन्होंने कहा कि भारत में शुरू होने वाली 5G सेवा वैश्विक स्तर की होगी और अगले दो-तीन वर्षों में पूरे देश में 5G सेवा शुरू हो जाएगी| 5जी सेवा से जुड़े इन्फ्राट्रक्चर को स्थापित करने के लिए right-of-way का संशोधित रूप जारी करते हुए वैष्णव ने कहा कि इस संशोधन से दूरसंचार कंपनियों को टावर लगाने से लेकर अन्य इन्फ्राट्रक्चर स्थापित करने की लागत कम हो जाएगी| कोई भी राज्य पोल लगाने या फाइबर बिछाने के लिए तय सीमा से अधिक शुल्क नहीं ले पाएगा|