
दुनिया भर में चल रहे कोरोना टीकाकरण के बीच वैज्ञानिकों कोई बड़ी सफलता मिली है| वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा खोज निकाली है, जिससे वायरस इंसान को संक्रमित करने के बजाय खुद अपना ही खात्मा कर लेगा| अमेरिका स्थित स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं के मुताबिक NMT5 नाम कि यह दवा सार्स-कोव-2 (कोरोना) वायरस के उभरते स्वरूप के खिलाफ भी असरदार साबित होगी|
इस दवा के प्रमुख गुण -:
यह कोरोनावायरस की सतह पर स्थित छिद्र को पहचान कर उससे जुड़ जाती है|
दूसरा, शरीर में एसीई2 अणु को रसायनिक तौर पर संशोधित कर देती है, जहां इसमें शामिल नाइट्रोग्लिसरीन वायरस के खिलाफ हथियार का काम करता है| इस वजह से वायरस जब ace2 पर चिपकता है तो यह स्वयं को नष्ट कर लेता है|
