Good news -:पेंशनरों को पेंशिल से जुड़ी सभी दिक्कतों से इस तारीख को मिलेगा छुटकारा, सभी पेंशनरों के लिए लगेगी खास पेंशन अदालत

नई दिल्ली| पेंशनरों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जिन पेंशनरों को पेंशन से संबंधित कोई भी दिक्कत है तो अब उनका समाधान होगा क्योंकि सरकार देशभर के पेंशनरों के लिए खास पेंशन अदालत लगा रही है| इसमें भाग लेकर पेंशनर अपनी सभी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं| विभाग की यह कोशिश है कि पेंशनरों की समस्या का हल तत्काल किया जाएगा| सेंट्रल पेंशन एकाउंटिंग ऑफिस ने सभी केंद्रीय सिविल पेंशन भोगियों से कहा की केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय एक पेंशन अदालत कराने जा रहा है यह पेंशन अदालत 16 मार्च 2022 को सुबह 10:30 बजे होगी| पेंशनरों के लिए सहूलियत की बात यह है कि उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए घर से कहीं जाना नहीं होगा| उनकी इस समस्या का हल घर बैठे ही हो जाएगा क्योंकि विभाग ने यह पेंशन अदालत ऑनलाइन कराने का फैसला किया है|
सीपीएओ के मुताबिक सभी केंद्रीय शिविर पेंशनभोगी, पारिवारिक पेंशनभोगी सीपीएओ की वेबसाइट http://cpao.nic.in पर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए लॉगिन कर सकते हैं इसके अलावा ईमेल के जरिए तय फॉर्मेट में भरी अपनी शिकायत भेज सकते हैं| शिकायत वरिष्ठ लेखा अधिकारी, शिकायत प्रकोष्ठ को cccpao@nic.in पर या पोस्टल से कार्यालय में 6 मार्च 2022 तक भेजनी है| तय फॉर्मेट सीपीएओ की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है| सीपीएओ के मुताबिक पेंशन अदालत में भाग लेने के लिए अपने रजिस्टर नंबर या ई-मेल पर पेंशन अदालत से 1 दिन पहले एक लिंग भेजा जाएगा| इस लिंक के माध्यम से दर्ज शिकायत का समाधान पेंशन अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा से किया जाएगा| शिकायत के साथ अपना 12 अंकों का पीपीओ नंबर, खाता संख्या, संपर्क ,पता और टेलीफोन ईमेल आईडी भी फॉर्म पर भरे अगर शिकायत डाक द्वारा भेजी जा रही है तो लिफाफे से ऊपर ‘पेंशन अदालत 2022’ लिखा जा सकता है|