खुशखबरी -: अब उत्तराखंड की रोडवेज बसों में जाने पर लगेगा सिर्फ आधा किराया, इनके लिए सुविधा, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों में राज्य सरकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए राज्य के अभ्यर्थियों को राज्य के भीतर यात्रा करने पर 50% किराया ही देना होगा| इससे संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है|


बीते दिवस हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में युवाओं पर फोकस रहा| राज्य सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रतियोगी परीक्षा, परीक्षार्थी रियायत परिवहन योजना को मंजूरी दी गई| जिसके तहत अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षा स्थलों के लिए आधे किराए पर यात्रा कर सकेंगे|


इसके अलावा बता दें बीते दिवस कैबिनेट में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए| जिसमें से एक – प्रदेश में वन्य जीव हमले में व्यक्ति की मृत्यु पर अब मुआवजा बढ़ा दिया गया है| पहले चार लाख मुआवजा दिया जाता था लेकिन अब इसकी जगह 6 लाख मुआवजा मिलेगा| कैबिनेट ने मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली में संशोधन कर दिया है| ततैया व मधुमक्खी के काटने पर होने वाली क्षति पर भी सरकार अनुग्रह राशि देगी| वन्य जीव हमले में मकान पूरी तरह से ध्वस्त होने पर मुआवजा 95 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है|