
खबर मिल रही है कि बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) करने वालों को ज्यादा ब्याज मिल सकता है| इस संबंध में आरबीआई ने अपने मासिक बुलेटिन में कहा है कि बैंकों के बीच ब्याज दरों को लेकर प्रतिस्पर्धा दिख रही है, ऐसे में जमा का आधार बढ़ाने के लिए एक बार फिर ब्याज दर बढ़ा सकते हैं|
बताते चलें कि केंद्रीय बैंक पिछले साल मई से इस साल फरवरी तक 2.5 फ़ीसदी रेपो दर में बढ़त कर चुका है| अप्रैल के पहले हफ्ते में आरबीआई अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक करेगा| जिसमें एक बार फिर से रेपो दर को बढ़ाने का अनुमान है| इसका कारण महंगाई दर के दायरे से बाहर होना है| इससे रेपो दर 6.75 फ़ीसदी हो सकती है| ऐसे में बैंकों को कर्ज और जमा पर ब्याज दरें बढ़ाना पड़ सकता है|
वर्तमान में विभिन्न बैंक एफडी पर 8.50 फ़ीसदी तक ब्याज देते हैं|

