Good News -: उत्तराखंड में अब मरीजों को घर तक पहुंचेगी दवाइयां, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से उत्तराखंड में टेली मेडिसिन को बढ़ावा देने के साथ मरीजों को घर तक दवाइयां पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी| इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है| स्वास्थ्य निदेशालय स्थित एनएचएम सभागार में प्रेस वार्ता में प्रभारी सचिव एवं एनएचएम मिशन निदेशक डॉ आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य क्षेत्र की प्राथमिकताओं की जानकारी दी| उन्होंने कहा कि प्रदेश में 35 स्वास्थ्य केंद्र टेलीमेडिसिन सेवा से जुड़े हैं| प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी| इसके अलावा लंबे समय से बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों को घर पर जरूरी दवाएं पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा|