देहरादून| देश में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है लेकिन विश्व में कई ऐसे देश भी है जहां कोरोनावायरस एक बार फिर चरम पर पहुंचा हुआ है| चीन में कई शहरों में लोकडाउन लग चुका है| यूरोप के कई देशों में कोविड-19 की चौथी लहर चल रही है लेकिन भारत में अभी कोरोनावायरस की चौथी लहर आने की उम्मीद कम है| वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर कोविड-19 की चौथी लहर आती भी है तो वह उतनी अधिक घातक नहीं होगी जितनी की पहली और दूसरी थी| ऐसे में बताते चले कि उत्तराखंड के 13 जिलों में से 12 जिलो में कोरोना का एक भी मरीज बीते 24 घंटों में नहीं मिला है| शनिवार को 12 जिलों में एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया जबकि देहरादून में कोरोना के 2 मरीज मिले हैं| बताते चले कि राज्य में कोविड-19 की तीसरी नहर के दौरान कुल मरीजों की संख्या 92 हजार से अधिक हो गई है| शनिवार को 9 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 147 रह गई है|
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली