Good News -: करीब सौ शैक्षणिक टीवी चैनलों को शुरू करने में जुटा शिक्षा मंत्रालय…..तैयारी तेज, जाने कब से और कैसे शुरू होंगे शैक्षणिक टीवी चैनल

नई दिल्ली| जिस प्रकार कोविड-19 कि संकटकाल परिस्थितियों में डिजिटल शिक्षा को मजबूती मिली उसे देखते हुए अब सरकार बच्चों को घर बैठे ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की एक अहम योजना बना रही है| सरकार इस दिशा में तेजी से बढ़ने को तत्पर है| खास बात यह है कि बजट में सरकार ने 200 नए टीवी चैनलों को शुरू करने की घोषणा की है| उस पर पहले से ही काम शुरू हो चुका है| इसके तहत आने वाले 2 से 3 महीनों में करीब सौ टीवी चैनलों को शुरू करने की तैयारी है|


इसमें कई ऐसे चैनलों को भी शुरू करने की योजना बनी है| जिसके जरिए सिर्फ व्यवसायिक शिक्षा की ही पढ़ाई कराई जाएगी| जिन चैनलों को शुरू करने की योजना बनाई गई है उन में करीब 100 टीवी चैनल अकेले स्कूली शिक्षा के लिए होंगे| इसी तरह से उच्च शिक्षा के लिए भी करीब 50 चैनल शुरू हुए जबकि व्यवसायिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के लिए भी कुछ समर्पित चैनलों को शुरू करने की योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है|

जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि मौजूदा समय में पीएम e-vidya योजना के तहत 12 टीवी चैनल संचालित किए जा रहे हैं| इसे काफी पहले ही शुरू करने की योजना थी लेकिन विषय वस्तु तैयार होने में देरी की वजह से काफी देरी से शुरू किया गया था हालांकि इस विषय वस्तु को दूसरी भाषाओं में अनुवाद कर तेजी से लाने की तैयारी है| गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए डिजिटल शिक्षा उपयोगी पहल है|

मौजूदा समय में जिस तरह से ज्यादातर स्कूलों में गणित, विज्ञान सहित दूसरे वैकल्पिक विषयों के शिक्षक नहीं है उनमें छात्रों को देश की सबसे बेहतर शिक्षकों से पढ़ने का मौका मिलेगा| इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को मिलेगा जो अभी बेहतर स्कूलों की पहुचं से दूर है| अब वह घर पर बैठकर टीवी चैनलों के माध्यम से पढ़ाई को जारी रख सकेंगे| अच्छी बात यह है कि इसके लिए इंटरनेट आदि की जरूरत भी नहीं रहेगी|