
देहरादून| राजधानी से उत्तराखंड का हवाई सफर जल्द स्थापित हो जाएगा| केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके लिए 26 अगस्त से नियमित हेली सेवा की शुरुआत करने के निर्देश दिए हैं| साथ ही उन्होंने हिंडन- पिथौरागढ़ तक फिक्स विंग हवाई सेवा के लिए 30 सितंबर तक एयरलाइंस कंपनी को मंत्रालय स्तर से कार्य आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं| इन सेवाओं का फायदा उन लोगों को भी होगा जो राज्य से बाहर रहकर नौकरी करते हैं, वह देहरादून पहुंचकर आसानी से अपने घरों तक पहुंच सकेंगे| केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर गौचर एवं चिन्यालीसौड़ में 72 सीटर प्लेन उतारने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे| इन दोनों को छोटे एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा| इसके लिए अधिकारियों को जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए| मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से देहरादून के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने का अनुरोध किया है|
