सफेद, गुलाबी राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, मुफ्त मिलेगा मडुवा

हल्द्वानी| सफेद और गुलाबी राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है| इस महीने से इन्हें 1 किलो चावल के बदले 1 किलो मडुवा मुफ्त मिलेगा|


खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं| दरअसल, राज्य सरकार मोटे अनाज को प्रोत्साहित कर रही है| इसी तर्ज पर सस्ते गल्ले की दुकानों में मडुवा देने की योजना भी बनाई गई है|


r.f.c. कुमाऊं बीएफ चलाल के अनुसार, मई से ही उक्त राशन कार्डधारकों को मडुवा दिया जाएगा| इसके लिए आवंटन किया जा चुका है| राज्य में 13.91 लाख सफेद और गुलाबी राशन कार्ड धारक है| उनका कहना है कि इसी सप्ताह कुमाऊं के सभी गोदामों में मडुवा उपलब्ध करा दिया जाएगा|
यह मडुवा उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड उपलब्ध कराएगा|