युवाओं के लिए खुशखबरी -: सरकारी विभाग में घर बैठे मिलेगी संविदा पर नौकरी

देहरादून |अगर आप भी 12 वीं पास करने के बाद बेरोजगार है तो वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|


जिसके बाद आपको प्रदेश के किसी भी सरकारी विभाग में बिना भागदौड़ घर बैठे संविदा पर नौकरी का ऑफर मिलेगा|
बताते चलें कि अब तक प्रदेश में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) और प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के माध्यम से सरकारी विभाग में आउटसोर्सिंग भर्तियां होती है| विभाग अपनी जरूरत के हिसाब से उपनल को पत्र भेजता है| जिसके सापेक्ष उपनल युवा का चयन करके उसके नाम का पत्र संविदा विभाग को भेज देता है| इससे बेरोजगारों को विभाग और उपनल के बीच चक्कर काटने पड़ते हैं| उपनल की दूसरी बाध्यता यह है कि इससे पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों के लिए ही भर्तियों का प्रावधान है|
संविदा पर नौकरी के लिए सेवायोजन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा| इसके बाद विभाग जब सेवायोजन को अपने रिक्त पदों की संख्या भेजेगा तो स्वत: उस शैक्षिक योग्यता वाले लोगों के नामों को लिस्ट तैयार हो जाएगी| यह विभाग को जाएगी| जिसके बाद उनके चयन की प्रक्रिया शुरू होगी|
सेवायोजन सचिव विजय यादव के अनुसार, सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के लिए एनआईसी की मदद से वेबसाइट तैयार की जा रही है| इसमें नौकरी देने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी| जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा|

One thought on “युवाओं के लिए खुशखबरी -: सरकारी विभाग में घर बैठे मिलेगी संविदा पर नौकरी

Comments are closed.