
लखनऊ -: रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है| रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दावा है कि रेलवे जल्द ही 1 लाख 24 हजार नौकरियां देने जा रहा है| जिसके लिए रेलवे ने प्रक्रिया शुरू कर दी है| साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के तहत रेलवे स्टेशनों पर शहर का आकर्षण और ट्रेन में यात्रा को आरामदायक बनाने की योजना पर भी काम तेजी से चल रहा है|
लखनऊ में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए रेल मंत्री गुरुवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे| जहां उन्होंने कहां की रेलवे में एक लाख, 24 हजार रिक्तियां निकाली गई है| जिसके लिए एक करोड़, 40 लाख आवेदन किए जाने हैं, यह संख्या किसी भी परीक्षा के आवेदन की तुलना में कहीं अधिक है| पारदर्शी तरीके से परीक्षा वह नियुक्तियां हो इसी कारण प्रक्रिया में समय लग रहा है| लेकिन जल्दी ही एक लाख, 24 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा|
