विदेशों में एमबीबीएस कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी…… अब देहरादून में करेंगे इंटर्नशिप

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के निर्देशानुसार देहरादून मेडिकल कॉलेज में 11 छात्र इंटर्नशिप कर पाएंगे। बता दें कि यह निर्णय यूक्रेन युद्ध व चीन में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। कोरोना संक्रमण और युद्ध के कारण विदेश में अपनी इंटर्नशिप पूरी ना कर पाने वाले एमबीबीएस के छात्रों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं होगी वह दून मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करेंगे। यह निर्णय कॉलेज में आयोजित एकेडमिक काउंसिल के बैठक के दौरान लिया गया है। और जिन छात्रों ने फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट्स एग्जाम पास कर लिए हैं वह छात्र यहां पर इंटर्नशिप कर सकते हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सनाया ने जानकारी दी कि एमबीबीएस कर रहे छात्रों को भारत में स्थानांतरण लेकर इंटर्नशिप या फिर परीक्षा देने की अनुमति अभी तक नहीं थी मगर अब यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध और चीन में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।