सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, अब इनको भी मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ

उत्तराखंड में राजकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है| अब इनको 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने पर भी वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा| पहले यह लाभ केवल पहली जनवरी और 1 जुलाई को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ही मिलता था| साथ ही पदोन्नति में शिथलिकरण की व्यवस्था को पूर्व की भांति किए जाने का प्रावधान सहमति के लिए कैबिनेट में लाने की बात सामने आई है|


अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी की बैठक में मांगों पर चर्चा के दौरान यह सहमति बनी|


परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय के मुताबिक, विभिन्न लंबित प्रकरणों पर चर्चा के बाद कई मुद्दों पर सहमति बनी है| इसके तहत वेतन विसंगतियां दूर किए जाने के मुद्दे पर शीघ्र ही वित्त विभाग आंतरिक बैठक पर रिपोर्ट मंत्रिमंडल के सम्मुख प्रस्तुत करेगा| साथ ही गोल्डन कार्ड पर ओपीडी में जन औषधि केदो से कैशलेस दवा दिए जाने का निर्णय कर लिया गया है|