खुशखबरी-अल्मोड़ा से देहरादून के बीच शुरू होने जा रही है हवाई सेवा……. जाने कितना होगा किराया

उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तथा लोगों की सुविधाओं के लिए अल्मोड़ा से देहरादून के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए यात्रा करने की योजना बनाई जा रही है। हेलीकॉप्टर सेवा से पर्यटकों का रुझान इन क्षेत्रों की ओर अधिक बढ़ेगा। तथा अल्मोड़ा से देहरादून व देहरादून से अल्मोड़ा बेहद ही कम समय में लोग आसानी से आ जा सकते हैं।

इसके लिए UCADA की टीम ने टाटिक में नवनिर्मित हेलीपैड का निरीक्षण करने के लिए अल्मोड़े का दौरा भी किया। तथा आगामी कुछ दिनों में महानिदेशक नागरिक उड्डयन कार्यालय दिल्ली की टीम द्वारा इस हेलीपैड का निरीक्षण कर इसमें हेलीकॉप्टर लैंडिंग ट्रायल भी शुरू कर दिया जाएगा। तथा सभी व्यवस्थाओं को परखने के बाद देहरादून और अल्मोड़ा के बीच यह हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी। सूत्रों के हवाले पता चला है कि इस सेवा से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों का भी यात्रा समय बचेगा। तथा इस हॉलिकॉप्टर सेवा का किराया 2500 रुपए तय किया जाएगा।