खुशखबरी – अल्मोड़ा जिले में अब यहां भी बनेंगे आधार कार्ड

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब शाखा डाकघर माध्यम से आधार मोबाइल अपडेट और बच्चों के आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिल सकेगी| इससे पहले सिर्फ प्रधान और उप डाकघरों में ही आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिलती थी| अब सभी डाकघरों में आधार कार्ड बनने के बाद सभी को राहत मिलेगी| पहले चरण में जिले के 37 शाखा डाकघरों में कार्य शुरू कर दिया गया है|

वर्तमान में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी का आधार कार्ड होना बहुत आवश्यक है| बगैर आधार कार्ड के बैंक सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा या अन्य कोई भी सुविधा आज के समय में प्राप्त नहीं हो सकती| शहरी क्षेत्रों में प्रधान और उप डाकघर, बैंक और अन्य स्थानों पर आधार कार्ड बनने की सुविधा होती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुविधा नहीं मिल पाती है| लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्राप्त होगी| क्योंकि अब शाखा डाकघरों में भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी| शाखा डाकघरों में आधार मोबाइल अपडेट और 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी| जिले के सभी 330 डाकघरों में यह योजना शुरू करने की तैयारी हो रही है| जबकि 37 डाकघरों में हो सुविधा शुरू हो चुकी है|


इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा जिले के 37 शाखा डाकघरों में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट और 5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनने शुरू हो गए हैं| अब अन्य सभी डाकघरों में यह सुविधा लागू करने की तैयारी चल रही है|