अल्मोड़ा| समाज कल्याण विभाग से पेंशन के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है| दीपावली से पहले इन सभी लाभार्थियों के खाते में पेंशन की अटकी हुई रकम पहुंच जाएगी| इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है|
बताते चलें कि समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धा, दिव्यांग और किसान पेंशन का भुगतान किया जाता है| लाभार्थियों को प्रत्येक 3 माह के अंतराल में पेंशन का भुगतान होता है| दीपावली से पहले पेंशन मिलने से लाभार्थियों को भी राहत मिलेगी| जिले में विभिन्न प्रकार की पेंशन के लिए 54 हजार लाभार्थी पंजीकृत है| इधर, लाभार्थियों के खाते में पेंशन डालने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है|
जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने कहा, लाभार्थियों के खाते में पेंशन डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है| दीपावली से पहले पेंशनधारकों के खाते में रकम पहुंच जाएगी|
लाभार्थियों में 45600 वृद्धा, 7200 दिव्यांग, 1200 किसान हैं|