गोल्डन गर्ल ने प्रदेश में खेल कोटे से नौकरी मिलने की आस खत्म होने पर नौकरी के लिए रेलवे में दिया ट्रायल

चमोली| गोल्डन गर्ल मानसी नेगी पथरीली पगडंडियों पर दौड़ते हुए प्रदेश का नाम रोशन कर रही है| अब वह अपने भविष्य के बारे में सोच रही हैं|


बीते दिनों मानसी ने फेसबुक पेज पर एक भावुक पोस्ट लिखा था| लेकिन अब प्रदेश में खेल कोटे से नौकरी मिलने की आस खत्म होने पर मानसी ने रेलवे में नौकरी के लिए ट्रायल दिया है| यदि रेलवे में मानसी को नौकरी मिल जाती है तो प्रदेश से एक स्वर्णिम प्रतिमा पलायन कर जाएगी|


चमोली जिले के दशोली विकासखंड के मजोठी गांव निवासी मानसी नेगी ने जब से दौड़ना शुरू किया स्वर्ण पदक से कम कुछ हासिल नहीं किया| मानसी हर स्तर पर अपने कोच, परिवार और समर्थकों की उम्मीदों पर खरी उतरी, लेकिन प्रदेश सरकार में इस प्रतिभा के लिए कोई नौकरी नहीं है| जिस कारण मानसी ने नौकरी के लिए रेलवे में आवेदन किया है| कुछ समय पूर्व मानसी ने ट्रायल भी दे दिया है| मानसी के चयन होने की उम्मीद काफी है| वह सफल हो जाती है तो उसे नौकरी के लिए जाना पड़ेगा, लेकिन मानसी का कहना है कि वह प्रदेश में रहकर अपने खेल को जारी रखना चाहती है| लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है| अकेली मां कब तक सब कुछ करती रहेगी| नौकरी मिलने पर परिवार को मदद भी करेगी और अपने खेल को भी जारी रखना चाहती है|
बताते चलें कि उत्तराखंड में शासन स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए नौकरी देने के लिए आउट आफ टर्न नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है| जल्द ही इस मामले में शासनादेश जारी हो सकता है| जिसमें खिलाड़ियों को प्रतिभा के अनुसार रोजगार से जोड़ा जाएगा|
मानसी अब तक 6 राष्ट्रीय सहित कुल 8 स्वर्ण पदक जीत चुकी है| इसके अलावा 2021 में विश्व चैंपियनशिप कोलंबिया में भी प्रतिभाग कर चुकी है|