
गरुड़ ( बागेश्वर )। बुधवार को टी.एल.सी. गरुड़ में यूथ क्लब (सर्कल ऑफ होप) द्वारा जिला अस्पताल की डॉक्टरों की टीम के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एक स्वैच्छिक सामुदायिक पहल के रूप में आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाना और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना था।
इस शिविर में आठ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया। क्षेत्रीय जनता ने शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा श्वसन संबंधी जांच करवाई।सम्बंधित मरीजों को डॉक्टरों द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया।
सत्र के दौरान डॉक्टरों ने सी.पी.आर. (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की व्यावहारिक जानकारी दी और व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सामान्य बीमारियों की रोकथाम के बारे में उपयोगी सुझाव साझा किए। यूथ क्लब (सर्कल ऑफ होप) के सदस्यों ने स्थानीय 28 समुदाय के सदस्यों को शिविर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करवाई गयी। युवाओं ने डॉक्टरों के साथ संवाद के माध्यम से रोजमर्रा की स्वास्थ्य सावधानियों, स्वच्छ आदतों और रोगों की रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
यह शिविर युवाओं की भागीदारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता का एक सफल संयोजन साबित हुआ। जिसने गरुड़ में स्वैच्छिकता और सामुदायिक कल्याण की भावना को और मजबूत किया।


