गरुड़ – गागरीगोल स्थित हंस भवन में सत्संग की महिमा पर सुमिता बाई ने दिया प्रवचन

गरुड़ (बागेश्वर) – मानव उत्थान सेवा समिति गागरीगोल द्वारा हंस भवन में आयोजित सत्संग को सम्बोधित करते सुमिता बाई ने गुरु महिमा के बारे में जानकारी देते कहा कि सतगुरु की कृपा से ही ज्ञान का उदय सम्भव हैं। जिसके लिए गुरु सेवा, साधना और कर्तव्य निष्ठ होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान की कल्पना ब्यर्थ हैं।
गुरु के माध्यम से हम ईश्वरीय शक्तियों से वाकिफ हो सकते हैं।अतएव हमें सतगुरु को पाना जरुरी है। बिना सत्संग के गुरु कृपा भी सम्भव नहीं।
सत्संग के संयोजक तारादत्त काण्डपाल ने कहा कि आज के समय में मानव भौतिक वाद के चलते अपने तक ही सीमित हो गया हैं। अपनी आवश्यकताओं की धुन में वह समाज से भी अलग-थलग पड़ जाता है। मानव उत्थान सेवा समिति सत्संग के माध्यम से भटकों को पुनः राह दिखाने का काम करती हैं। इस अवसर पर शीतल सिंह, दुर्गा दत्त, चिन्तामणी,राजन सिंह,सोनू, पुष्पा काण्डपाल सहित अनेक महिलाओं ने सत्संग में अपनी सहभागिता दी।

Leave a Reply