गरुड़ – प्रकृति के कुशल चितेरे थे कवि पंत :- प्रो. फ़ुलोरिया ……धूमधाम से मनाई गई सुमित्रानंदन पंत की 125 वीं जयंती

गरुड़ (बागेश्वर) । प्रसिद्ध छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत की 125 वीं जयंती यहां धूमधाम से मनाई गई। एसएस जीना परिसर अल्मोड़ा के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. चंद्र प्रकाश फ़ुलोरिया ने कहा कि कवि पंत प्रकृति के चितेरे कवि थे। उन्होंने कहा कि प्रकृति का सूक्ष्म चित्रण केवल कवि पंत के साहित्य में ही दिखता है। इस मौके पर साहित्यकारों ने कवि पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज गरुड़ में आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंद्र प्रकाश फुलोरिया ने कहा कि कवि पंत ने प्रकृति को बहुत ही करीब से देखा। उन्होंने कवि पंत को भारत रत्न दिए जाने की मांग की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता डा. दीपा तिवारी ने कवि पंत की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और कवि पंत की कविताओं का वाचन किया। मां भ्रामरी जन कल्याण समिति ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने की तथा संचालन चंद्रशेखर बड़सीला ने किया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष रतन सिंह किरमोलिया, नंदन सिंह अल्मिया, रमेश बृजवासी, प्रबंधक विपिन चंद्र तिवारी, जीत सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply