गरुड़: -तहसील दिवस में छाये रहे शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल, मुआवजा ,सड़कों के मुद्दे

गरुड़ (बागेश्वर) । तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस पर हर बार की भांति इस बार भी मूलभूत समस्याऐं छायी रही। क्षेत्र की आठ शिकायतों को पंजीकृत किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार निशा रानी ने शीघ्र शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

उन्होंने शिकायतों से सम्बंधित विभागाधिकारियों को शीघ्र समस्याओं का निराकरण कर अपनी प्रगति रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिये। हर बार की तरह तहसील दिवस में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, वन आदि से संबंधित शिकायतें लेकर दूरस्थ क्षेत्रों से लोग पहुंचे थे । सभी सदस्यों ने शिकायतों का शीघ्र समाधान करने की मांग की। तहसीलदार निशा रानी ने सभी अधिकारियों से शीघ्र शिकायतों को दूर कर उन्हें रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही कहा कि शिकायतों का अधिकारी तुरंत संज्ञान लें और समाधान करें। इस दौरान खंड विकास अधिकारी रमेश सिंह बिष्ट, बीईओ कमलेश्वरी मेहता, डा. नरेंद्र कीर्ति समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।