
गरुड़ (बागेश्वर ) । बागेश्वर ज़िले के गरुड़ तहसील क्षेत्र स्थित चक्रवर्तेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के बीच श्रद्धा भक्ति के साथ हनुमान जी व शनिदेव की मूर्ति स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गयी। तीन दिनों से चल रहे इस आयोजन की पूर्णता आज शुभ मुहूर्त में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता ने प्रतिभाग किया ।
इस धार्मिक आयोजन का नेतृत्व मंदिर की माई देवकी गिरी और मंदिर के महाराज निरंजन गिरी द्वारा किया गया हैं । कार्यक्रम के प्रमुख पंडित विनय लोहनी ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा पूजन के उपरांत आज मूर्ति की स्थापना पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न हुई । हनुमान जी की मूर्ति को सिंदूर से श्रृंगारित किया गया । जिसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया ।
h
इस दौरान मंदिर परिसर में शनिदेव के मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा भी स्थापित की गई । जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया। उल्लेखनीय है कि 8 अप्रैल से मंदिर में रामकथा का आयोजन भी चल रहा है, जिसमें व्यास मनोज कृष्ण जी द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा है ।
पूर्व ग्राम प्रधान रवि बिष्ट ने इस अवसर को ऐतिहासिक और दुर्लभ संयोग बताते हुए कहा, “हजारों सालों में पहली बार ऐसा संयोग आया है जब हनुमान जयंती शनिवार के दिन पड़ी है। यह अत्यंत शुभ संकेत है, और भगवान की विशेष कृपा का प्रतीक है ।” उन्होंने चक्रवर्तेश्वर महादेव मंदिर के इतिहास और धार्मिक महत्व पर भी विस्तार से जानकारी दी ।
कार्यक्रम में अलंकार संगीत मंडली के संयोजक प्रदीप गुरुरानी ने इसे “महायोग” करार देते हुए कहा कि, “ऐसे पुण्य अवसर में सभी भक्तों को भाग लेना चाहिए, यह जीवन में दुर्लभ होते हैं ।” उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक और भक्ति संगीत के माध्यम से रामकथा में और अधिक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया जा रहा है ।
मंदिर में इस अवसर पर भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना, हवन और भंडारे का आयोजन भी किया गया । श्रद्धालु भक्तों ने मंदिर परिसर में उमड़कर इस विशेष दिन को और भी पवित्र बना दिया ।
