गरुड़ – गर्माने लगा हैं गरुड़ नगर पंचायत चुनाव माहौल……घर-घर जाकर प्रत्याशी और राजनैतिक दलों द्वारा अपने -अपने प्रत्याशियों को जीताने की अपील

गरुड़ (बागेश्वर) । ज्यों -ज्यों चुनाव तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही नगर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपने -अपने प्रत्याशियों को लेकर घर -घर लेजाकर भारी मतों से अपने -अपने प्रत्याशियों को जीताने की अपील जनता -जनार्दन से कर रहे हैं।
विदित हो कि गरुड़ नगर पंचायत में पहली बार नगर पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें भाजपा से ललिता वर्मा, कांग्रेस से भावना वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नीमा वर्मा शामिल हैं। गरुड़ नगर पंचायत को सात वार्डों में विभक्त किया गया है। जिनमें फुलवारी गूंठ, भकुनखोला, गढ़सेर, स्याल्दे, नौघर, पाये गरुड़ गंगा वार्ड और राम मंदिर दर्शानी वार्ड शामिल हैं। सातों वार्डों में कुल 4104 मतदाता शामिल हैं। जिनमें महिला मतदाता 2026 और पुरुष मतदाता 2078 शामिल हैं।
भाजपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा लगातार जनसमपर्क अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्याशियों द्वारा गरुड़ नगर पंचायत की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का आश्वासन जनता -जनार्दन को दिया जा रहा हैं। इसी प्रकार सातों वार्डों के सभासदों द्वारा अपने -अपने वार्डों में घर–घर जाकर वोट मांगे जा रहे हैं।
जनता -जनार्दन सभी प्रत्याशियों के विचारों को सुन रही हैं। सभी प्रत्याशी अपनी -अपनी जीत को सुनिश्चित बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिलहाल जनता का रुख अभी स्पष्ठ नहीं हैं। यहां पर यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि राजनैतिक दलों को अतिआत्मविश्वास भी खतरे में डाल सकता है इसी प्रकार केवल सामाजिक प्रतिष्ठा को मध्येनजर रखते आश्वत रहना भी प्रत्याशी के लिए खतरे से कम नहीं आंका जा सकता है। अभी तक चुनावी समर में आमने सामने की टक्कर का सही-सही अनुमान लगाना मुश्किल है। गौरतलब है कि निर्दलीय प्रत्याशी समीकरणों को अवश्य ही बिगाड़ सकता है।