गरुड़ – गोमती तट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान….स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने दिया सहयोग

गरुड़ । विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गागरीगोल के गोमती नदी के किनारे विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नदी के किनारे फैले कूड़े-कचरे को एकत्र कर नष्ट किया गया और आसपास के सभी लोगों से अपील भी की गयी कि वे भविष्य में नदी तट पर कूड़ा न फेंकें, कूड़े का निस्तारण गडडे बनाकर करें। नदियों की स्वच्छता और प्राकृतिक सुंदरता को बनाये रखने में सहयोग करें ।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, जिला पंचायत बागेश्वर की टीम, मंडल अध्यक्ष डी के जोशी, ब्लॉक प्रमुख किशन बोरा, जिला पंचायत सदस्य दीपक खुल्बे, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीवान देशवाल, ग्राम प्रधान महेश पाण्डेय, नवीन मिश्रा, पंकज कंसेरी, अनिल पंत, भूवन आर्य, राजू शाह, दिलावर रावत, कैलाश खुल्बे, नंदन सजवान सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्थानीय प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से श्रमदान करते हुए यह संदेश दिया कि नदियां केवल प्राकृतिक जलस्रोत ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और जीवनरेखा हैं। इन्हें स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने के साथ ही समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
यह अभियान न केवल गोमती नदी को स्वच्छ रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की ओर भी एक मजबूत कदम है।

Leave a Reply