
गरुड़ (बागेश्वर) । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत विकास खण्ड सभागार में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर के निदेशक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम स्वत: स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जागरुकता कार्यक्रम में सामुदायिक तौर पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रक्षिसुओं को पांच सौ रुपये भी दिये जायेंगे। प्रशिक्षुओं को 1500 रुपए का टूलकिट दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण स्वत: रोजगार में मददगार साबित होगा। प्रत्येक प्रशिक्षु को अपने हुनर में और भी दक्षता प्रशिक्षण के दौरान दी जायेगी।
उन्होंने रिंगाल से निर्मित सामान को काफी हद तक स्वरोजगार में सहायक बताया।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक चन्द्र मोहन रावत , सहायक प्रबंधक कैलाश चन्द्र तिवारी,खण्ड विकास अधिकारी रमेश सिंह विष्ट, ईओ नगर पंचायत अनुज कुमार आदि ने स्वरोजगार प्रोत्साहन सम्बंधी विविध जानकारियां उपस्थित सदस्यों को दी। इस अवसर पर अनेक सदस्यों एवं महिलाओं ने अपना -अपना पंजीकरण भी करवाया। कार्यक्रम में तीन दर्जन से अधिक सदस्यों ने सहभागिता निभाई।
