गरुड़ -प्रधान पद की दावेदार सीता आर्या ने अपने आदर्श तोक लोहारी गाँव को एकता के सूत्र में पिरोया

गरुड़ (बागेश्वर )। ग्राम पंचायत दुदिला का तोक आद्रश गाँव लोहारी में प्रधान पद की दावेदार सीता आर्या ने अपने पुराने मतभेदों को भुलाकर गांव की एकजुटता को बरकरार रखते एक नयी मिसाल कायम की। जिसकी गांव में सराहना भी हो रही है़। सीता आर्या के प्रयास से ही अब तल्ली लोहारी और मल्ली लोहारी एकता के सूत्र में आ गये हैं।
रविवार के प्रातः भारी बारिश के दौरान भी सीता आर्या ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही अपना जनसम्पर्क अभियान जारी रखा। तल्ली लोहारी से वरिष्ट नागरिक हरीश चन्द्र जोशी, देबकी नन्दन जोशी, भगवान बल्लभ जोशी, भुवन चन्द्र जोशी, मदन मोहन जोशी, प्रकाश चन्द्र जोशी, नवीन चन्द्र जोशी एवं महिला वर्ग ने सीता आर्या की पहल को सकारात्मक बताते उन्हें आश्वसत किया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग उचित नेतृत्व के लिए अवश्य करेंगे।
प्रचार अभियान में रामकिशन आर्या, शिवलाल, मोहन पाण्डेय, दिनेश जोशी, रमेश पाण्डेय, रमेश लाल, आन्नदबल्लभ लोहुमी, नन्दन कुमार अजय कुमार, नन्दन पाण्डेय, ललित जोशी, सीता आर्या,दीपाआर्या आदि शामिल थे। इस अवसर पर भगवतीजोशी, गीता जोशी, हेमा जोशी सहित अनेक महिलायें मौजूद थी।

Leave a Reply