गरुड़ – आदर्श ज्ञानार्जन विद्यालय में सात पुस्तकों का किया गया लोकार्पण

गरुड़ (बागेश्वर )। उत्तराखंड साहित्यकार एवं पत्रकार संगठन के बैनर तले रविवार को सात पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।जिनमें साहित्यकार मोहन जोशी द्वारा ऋगबेद के चार भाग, आशा जोशी द्वारा भावों की उडान, प्रेमा भट्ट द्वारा घरौंदा, मोहन जोशी द्वारा बाखई, सुरेन्द्र वर्मा द्वारा छटपटाहट तथा मोहन जोशी द्वारा बाल नाटिका सम्मलित हैं।
इस समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रसिद्ध वयोवृद्ध साहित्यकार गोपाल दत्त भट्ट थे। बतौर मुख्य अतिथि उन्होने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण हैं। उन्होंने सभी पुस्तकों के प्रकशकों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे लेखन में कालजयी रचनाओं को समाहित किया जाना चाहिये।उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में रचनाकारों की बाड सी आ गयी हैं। इस कार्यक्रम में बागेश्वर से पधारे साहित्यकार डा. राजेश जोशी,डा. कुन्दन रावत, डा. गोपाल कृष्ण जोशी आदि ने सभी प्रकशकों को शुभकामनायें देते अपनी स्वरचित रचना पाठ भी किया।
इससे पूर्व सभी मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मां शारदा बंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में सेवानिवृत प्रधानाचार्य नन्दन सिंह अल्मिया, थ्रीष कपूर, केदार दत्त भट्ट, हरीश जोशी, डा. गिरीश अधिकारी, डा. राजेन्द्र जोशी, ओम प्रकाश फुलारा, डा. कुन्दन रावत, डा. गोपाल कृष्ण जोशी आदि प्रमुख थे।
अतिथि माल्यार्पण सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश फुलारा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मनोज खोलिया, वरिष्ट पत्रकार रमेश चन्द्र पाण्डेय (बृजवासी), जानकी भट्ट, आशा बुटौला,प्रेमा भट्ट, आशा जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।अध्यक्षता साहित्यकार रतन सिंह किरमोलिया ने एवं संचालन पत्रकार चन्द्र शेखर बडसीला ने किया।

Leave a Reply