गरुड़ – मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में ढ़ोलगांव में सत्संग का आयोजन

गरुड़ विकास खण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्र ढ़ोलगांव में कुन्दन सिंह के आवास पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। सतपाल महाराज की शिष्या सुमिता बाई ने गुरु बंदना के साथ उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव जन्म अनेक पुण्यों के उपरांत प्राप्त होता हैं। मानव ही इस जगत का बुद्धिमान प्राणी है। इसी मानव जीवन में हम ईश्वरीय शक्तियों तक पहुंच सकते हैं। जिसके लिए आध्यात्म को जागृत करना होगा।
बैजन्ती बाई ने सत्संग में बताया कि आध्यात्म को जागृत करने के लिए सत्संग जरुरी है। सत्संग में ही गुरु कृपा के माध्यम से ईश्वरीय शक्तियों तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त होता हैं। ईश्वर तो सर्वव्यापी है जो हममें, आपमें,हमसब में निवास करता है जिसे जानने समझने की शक्ति गुरु कृपा व आध्यात्म ही उचित मार्ग हैं।
जो सत्संग के ही माध्यम से प्राप्त होगा।
इस अवसर पर कुन्दन सिंह,हीरा सिंह,राम सिंह,प्रताप सिंह,भूपाल सिंह, चिन्तामणी,दुर्गादत्त, तारादत्त काण्डपाल सहित अनेक अध्यात्म प्रेमी मौजूद थे।