गरुड़ – नगर पंचायत एवं विद्युत विभाग के संयुक्त प्रयासों से की गयी पीपल पेड़ की लॉपिंग

गरुड़ (बागेश्वर) । विगत दिनों राम मंदिर वार्ड के सभासद अंकित जोशी ने बस स्टेशन के समीप स्थित पीपल के पेड़ की लापिंग करने की मांग की थी । उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में अंकित जोशी ने उल्लेख किया था उक्त पेड़ से दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है। उन्होंने तत्काल लॉपिंग करने की मांग की थी । उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार विद्युत विभाग के जेई आरएस बोरा व आरके देशदीपक वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया । सोमवार को पीपल के पेड़ की लॉपिंग सुरक्षित ढ़ग से की गयी हैं। जोशी के द्वारा जनहित में किये गये इस कार्य की सबने सराहना की हैं।

Leave a Reply