
गरुड़ ( बागेश्वर)। आदर्श ज्ञानार्जन विद्यालय गरुड़ में ‘उत्तराखण्ड पत्रकार एवं साहित्यकार समिति’ गरुड़ के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मासिक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन चन्द्र जोशी ने की। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस गोष्ठी का शुभारम्भ सरस्वती वंदना -“मैया तुम संग हो, मेरा जीवन संवर जाये” से आशा बुटोला ने किया। वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र पाण्डेय ‘बृजवासी’ ने अपनी रचना ” आजादी देकर देशवासियों को स्वतंत्र जीवन जीने का तोहफा दिया।” सुनाई। साहित्यकार मोहन चन्द्र जोशी ने ‘तेरो रंगीलो तिरंगा, ‘भारत को भाल में, उत्तराखण्ड राज्य में अगले कवि एवं साहित्यकार ओम प्रकाश फुलारा ने आन बान शान मातृभूमि है।’ आदि रचनाओं का वाचन कर देशभक्ति मय वातावरण का सृजन किया। आशा बुटौला एवं प्रेमा भट्ट ने अपनी स्वरचित रचनाओं का वाचन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतोर जीवन सिंह दोसाद ने सभी रचनाकारों साहित्यकारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते अपनी स्वरचित रचना प्रस्तुत की। संचालन प्रेमा भट्ट ने किया।