
गरुड़ (बागेश्वर) । रविवार को कत्यूर महोत्सव का भव्य झांकी के साथ राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ से बैजनाथ मंदिर तक भव्य झांकी के साथ शुभारंभ होगा । जिसमें स्कूली बच्चों महिलाओं व क्षेत्रवासियों द्वारा प्रतिभाग़ किया जाएगा । रविवार की शाम को बैजनाथ मंदिर के समीप वन विभाग की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम व लेजर शो का आयोजन किया जाएगा । स्टार नाइट में फौजी ललित मोहन जोशी व माया उपाध्याय के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी । दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने समस्त क्षेत्रवासियों से कत्यूर महोत्सव में बढ़ चढकर प्रतिभाग करने की अपील की है ।
