गरुड़:-गरुड़ में पत्रकारों ने मनाई होली, आपसी प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश

गरुड़ (बागेश्वर ) । रंगों के पावन पर्व होली के अवसर पर गरुड़ के पत्रकारों ने मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाई और आपसी प्रेम, सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश दिया ।
यह आयोजन होटल रुद्रा टीट बाजार में संपन्न हुआ,जिसमें क्षेत्र के प्रमुख पत्रकार शामिल हुए ।
इस कार्यक्रम में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के संरक्षक रमेश चंद्र पाण्डेय (बृजवासी), दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर बढ़सीला, पत्रकार संघ के अध्यक्ष अखिल जोशी, हिंदुस्तान से विपिन जोशी, अमर उजाला से दिनेश नेगी, उत्तर उजाला से अनिल पांडे, मेरा हक न्यूज़ के रिपोर्टर भगवत नेगी, तथा राघव प्रेमी के संरक्षक एवं पत्रकार प्रमोद जोशी समेत कई अन्य पत्रकारों ने भाग लिया ।
पत्रकारिता में एकता और भाईचारे पर दिया जोर
इस अवसर पर रमेश चंद्र पाण्डेय (बृजवासी ) ने कहा कि होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे को मजबूत करने का भी प्रतीक है । उन्होंने कहा कि समाज में पत्रकारों की भूमिका केवल खबरें देने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें आपसी समन्वय बनाए रखते हुए जनसेवा की भावना से कार्य करना चाहिए।
उन्होंने सभी पत्रकारों को संदेश देते हुए कहा, हमारी परंपराएं और सांस्कृतिक त्योहार हमें एक-दूसरे से जोड़ने का काम करते हैं । हमें इन्हें यादगार बनाते हुए आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए । पत्रकारों को निष्पक्षता और सच्चाई के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि पत्रकारिता का स्तर और विश्वसनीयता बनी रहे।”
होली का सांस्कृतिक रंग: प्रमोद जोशी ने किया होलिका गायन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पत्रकार प्रमोद जोशी द्वारा प्रस्तुत किया गया होलिका गायन रहा। उनकी मधुर प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया और समां को और रंगीन बना दिया । होलिका गायन के माध्यम से उन्होंने होली के सांस्कृतिक महत्व, बुराई पर अच्छाई की विजय और समाज में प्रेम, सौहार्द की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया ।
पत्रकारिता में निष्पक्षता की अहमियत
होली मिलन समारोह में सभी पत्रकारों ने अपनी-अपनी बातें साझा की । चर्चा के दौरान यह सहमति बनी कि पत्रकारिता का उद्देश्य किसी एक पक्ष का समर्थन करना नहीं, बल्कि निष्पक्षता बनाए रखते हुए समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना है । पत्रकारों ने इस बात पर भी जोर दिया कि सच्चाई को उजागर करने और समाज को दिशा देने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है ।
कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने आपस में गुलाल लगाकर और मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर पत्रकारों ने एकजुटता बनाए रखने, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने और पत्रकारिता को जनसेवा का माध्यम बनाने का संकल्प लिया ।

समाज को प्रेरणा देने वाली होली
यह होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं रही, बल्कि इसमें पत्रकारों ने सामाजिक एकता, पत्रकारिता की गरिमा और निष्पक्षता के मूल्यों को भी मजबूती देने का संदेश दिया। इस आयोजन ने गरुड़ के पत्रकारों के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत किया, जिससे भविष्य में भी समाजहित में निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply