
गरुड़ (बागेश्वर )। कुमांऊ गढवाल की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक कोट भ्रामरीनन्दाष्टमी मेले का शुभारम्भ दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह विष्ट,विधायक पार्वती दास एवं पूर्व विधायक ललित फरस्वार्ण ने संयुक्त रुप से रीवन काटकर किया।
कोट भ्रामरी मंदिर प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर तक नगाडे,निशानों,छोलिया नृत्य के साथ मां नन्दा,भ्रामरी के जयकारों के बीच मुख्य अतिथियों के साथ मेलार्थी मंदिर में पहुचे।मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सभी अतिथिगण सांस्कृतिक मंच में पहुचे।
अतिथि माल्यार्पण के साथ ही नन्दा,भ्रामरी स्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज शुरु हुआ।इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधि,जिला प्रशासन के अनेक अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।