गरुड़ – ग्राम पंचायत दुदिला में प्रधान प्रत्याशी सीता आर्या ने घर- घर जाकर मतदाताओ से किया संपर्क……कहा सच्चाई और महिलाओं का हो सम्मान

गरुड़ (बागेश्वर )। दुदिला ग्राम पंचायत के आदर्श तोक लोहारी से प्रधान प्रत्याशी सीता आर्या ने रविवार को लोहारी के सभी मतदाताओं के साथ दुदिला ग्राम पंचायत के सभी मतदाताओं के साथ घर -घर जाकर दुदिला के सभी मतदाताओं से सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं का आह्वान करते कहा कि सच्चाई और महिलाओं का सम्मान उनकी प्राथमिकता में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रलोभन में आकर वे अमूल्य बोट का दुरुपयोग कतई भी ना करें। उन्होंने कहा कि मताधिकार स्वतंत्र अधिकार हैं। जिसका उपयोग न किसी के बहकावे में हो न ही किसी भी प्रलोभन में आकर। प्रत्याशी की योग्यता पर ही मतदान किया जाये।
उनके साथ अजय कुमार, आनन्द बल्लभ लोहुमी,शिवलाल, रमेश लाल, नन्दन कुमार, अर्जुन कुमार, विनोद कुमार, दिनेश जोशी, सुरेश जोशी, मोहन पाण्डेय, नवीन पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, पंकज, पवन, सचिन, भावना जोशी, ममता पाण्डेय,गीता पाण्डेय, आंचल, मनीषा जोशी, सोनाली,भावना जोशी, मुन्नी, मन्नू, अनीता, रेखा, अंजू,जानकी, प्रेमा आर्या आदि शामिल थे।

Leave a Reply