
गरुड़ (बागेश्वर) । नैनीताल में हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विभिन्न संगठनो ने नगर पंचायत सभासद अंकित जोशी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं ।
ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मंगल राणा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष कुन्दन सिंह भंडारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश ठाकुर, हरीश रावत, बहादुर सिंह कोरंगा, रमेश जोशी,अभय नेगी व ठाकुर सिंह मेहरा आदि शामिल थे।
