गरुड़:-गरुड़ सिल्ली की होली में बाल कलाकारों ने मचाई धूम

गरुड़ (बागेश्वर) । ग्राम पंचायत दुदिला के राजस्व तोक लोहारी में सिल्ली ग्राम पंचायत से पहुंचे सभी होलियारों का अबीर गुलाल लगाकर घर -घर स्वागत किया गया।
हारमोनियम एवं नगारे दमुवे के साथ होली में नाचते बाल कलाकार मुख्य आकर्षण के केन्द्र बने रहे।
आदर्श होली अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य जीवन चन्द्र दुबे के निर्देशन में उपाध्यक्ष मदन नेगी, रमेश चंद्र खोलिया,ललित मोहन जोशी, द्वारा सामूहिक होली गायन किया गया। डा,हेम चन्द्र दुबे ने ढ़ोलकी में संगत निभाई । बालादत्त पाण्डेय, पत्रकार अखिल जोशी, रमेश चंद्र पाण्डेय,ख्याली पाण्डेय,कैलाश खोलिया,पंकज, सुरेश खोलिया, गोकुलानंद, प्रकाश दुबे,कैलाश देवराड़ी,मोहन चन्द्र पाण्डेय, दिनेश जोशी, किशोर कुमार,आदि ने होली गायन में खूब जमकर ठहाके लगाये। काफी शालीनता पूर्वक होली गायन के दौरान घर -घर में होल्यियारों को जलपान भी करवाया जा रहा था।

Leave a Reply

Recent Posts