गरुड़ – मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी ने मजकोट, छत्यानी व रौल्याना मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

गरुड़ (बागेश्वर )। मुख्य विकास अधिकारी आर.सी.तिवारी ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत विकासखंड गरुड़ के दूरस्थ मतदान केंद्रों — राजकीय प्राथमिक विद्यालय मजकोट, छत्यानी व रौल्याना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी गरुड़, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित रहे। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से मतदान संपन्न होता पाया गया।

Leave a Reply