गरुड़ – गरुड़ स्वयं सहायता समूह की प्रगति पर अध्यक्ष ने आमंत्रित किए सदस्यों से प्रस्ताव

गरुड़ – विकास खण्ड गरुड़ के ग्राम पंचायत दुदिला में स्वयं सहायता समूह लोहारी की एक बैठक सक्रीय महिला सीता आर्या के निर्देशन में सम्पन्न हुई।
बैठक में अथ्यक्ष ममता पाण्डेय ने सभी सदस्यों को समूह की पिछली गतिविधियों की जानकारी देते प्रसन्नता ब्यक्त की कि सभी सदस्यों द्वारा वर्तमान तक समूह के उत्थान में निरन्तर सहयोग दिया जा रहा हैं।
उन्होंने ने सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में समूह की प्रगति पर वे अपने -अपने बिचार व्यक्त करें। बैठक में तय पारित प्रस्तावों पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते समूह के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
महिला प्रमुख सीता आर्या ने सभी सदस्यों को आपसी समन्वय बनाते हुए अपने स्तर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही। संचालन सचिव हेमा जोशी ने किया। बैठक में सरिता पाण्डेय,रेनू पाण्डेय, हंसीं जोशी, मनीषा जोशी आदि ने अपने -अपने बिचार ब्यक्त किये।

Leave a Reply