गरुड़ – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर – प्रत्याशी कर रहे हैं चुनाव चिन्ह पर मतदान की अपील

गरुड़(बागेश्वर)। ज्यों -ज्यों मतदान की तिथि नजदीक को आती जा रही हैं। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में तेजी की जा रही हैं।
विदित हो कि दुदिला जिला पंचायत सीट के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चारों प्रत्याशी का प्रचार अभियान इन दिनों सडकों से घर-घर तक पहुंचने लगा हैं। प्रतयाशी अपने – अपने स्तर से मतदताओं को अपनी -अपनी ओर रिझाने में लगे हैं।
जिला पंचायत क्षेत्र दुदिला से चुनाव मैदान में हीरा सिंह नेगी द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से कुल्हाड़ी के चिन्ह पर मतदान के लिए सम्पर्क किया जा रहा हैं।
उनके साथ बलवन्त सिंह बिष्ट, बिनोद नेगी, संजय बोरा, रमेश बोरा, मनोज बोरा, मुन्ना राना, कृपाल बोरा, मनोज भण्डारी, भार्गव नेगी, भीम सिंह, रमेश भाकुनी, प्रताप नेगी, धनश्याम व गोपाल राम आदि शामिल थे।

Leave a Reply