
उत्तराखंड राज्य में पुलिस द्वारा विदेशी करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया गया है और पुलिस ने जिन तीन आरोपितों को पकड़ा है वह दिल्ली, पश्चिम बंगाल तथा गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से ₹30,000 भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि शिकायतकर्ता मोहम्मद इकबाल मूल रूप से स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो वर्तमान में उत्तर उजाला बरेली रोड हल्द्वानी में रहता है। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जानकारी दी गई कि इकबाल आयशा टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी का एजेंट है और साथ ही वह मुस्लिम लोगों को हज तथा उमराह पर भेजने का काम करता है। जानकारी के मुताबिक इकबाल के हल्द्वानी निवासी सरफराज से अच्छे संबंध थे। 22 मई को सरफराज ने कुछ लोगों से उसे मिलवाया और सऊदी करेंसी बदलने का उन लोगों ने उसे झांसा दिया। 1 जून को वह अपने दोस्त रियाज के साथ तीन युवकों से मिला युवकों ने 3.20 लाख रुपए लेकर उन्हें रद्दी व साबुन से भरा बैग दे दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी तथा बीते सोमवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इन तीनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस को काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी।
