आज सुबह जी-20 की बैठक के लिए दो विदेशी मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे| जहां उत्तराखंड के पारंपरिक छोलिया नृत्य से उनका स्वागत किया गया और फिर मेहमान नरेंद्रनगर के लिए रवाना हुए|
इस प्रकार के स्वागत को देखकर विदेशी मेहमान अभिभूत दिखें| कुछ देर वह कलाकारों के बीच रहे| विदेशी मेहमान इंडिगो की फ्लाइट से एयरपोर्ट पहुंचे| यहां तुलसी माला पहनाकर वाद्य यंत्रों से ‘बेडू पाको बारोमासा’ गीत बजाकर उनका स्वागत हुआ|
एसडीएम डोईवाला ने विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की संस्कृति के विषय में बताया| पूरी सुरक्षा के साथ विदेशी मेहमानों को नरेंद्रनगर के लिए रवाना किया गया|
बता दें उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में जी-20 सम्मेलन के लिए उत्तराखंड तैयार हैं| दो दिवसीय सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र के एजेंडे पर मंथन होगा| इसके साथ ही विदेशी मेहमान पहाड़ की संस्कृति और गंगा की दिव्यता को करीब से महसूस करेंगे| नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को जी-20 की दूसरी बैठक होगी| जिसमें देशों के प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गंभीर मंथन करेंगे| विदेशी मेहमानों को नरेंद्रनगर के ओणी गांव जाकर पहाड़ के गांव में रहने वाले लोगों के जीवन को नजदीकी से समझने का अवसर भी मिलेगा|