
आज रामनगर में जी-20 सम्मेलन के तीसरे दिन विदेशी मेहमान कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में जंगल सफारी के लिए जाएंगे| जहां स्थानीय लोग उन्हें कार्बेट टाइगर रिजर्व की जैव विविधता, जनसहभागिता और सामंजस्य की जानकारी देंगे|
इसकी जिम्मेदारी कार्बेट पार्क प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सौंपी है|
हम सभी जानते हैं कि कार्बेट टाइगर रिजर्व विश्वविख्यात है, यहां हर साल देश-विदेश से पर्यटक जंगल सफारी के लिए आते हैं| इसे भारत में ‘बाघों की राजधानी’ के नाम से भी जाना जाता है|
आज विदेशी डेलीगेट 30 जिप्सीयों में बिजरानी जोन में जंगल सफारी करेंगे| पार्क की ओर से जिप्सी चालकों व नेचर गाइड को ड्रेस दी गई है| इसका ट्रायल भी कर लिया गया है| यह अलग-अलग मार्गों से ले जाए जाएंगे, यदि एक ही मार्ग से ले जाएंगे तो जंगल में धूल उड़ेगी|
