सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए वजह

काफी दिनों तक बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बॉयकॉट का सामना करना पड़ा और अब आमीर के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर लोगों ने मोर्चा खोल दिया है| ट्विटर पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का जमकर विरोध हो रहा है| दरअसल रक्षाबंधन की लेखिका कनिका ढिल्लों के कुछ पुराने ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं| जिसे लोगों ने हिंदू विरोधी बताया और अब इन वायरल ट्विटर पर बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है| हम सभी जानते हैं कि कंगना रनौत बॉलीवुड के हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है और अभिनेत्री के बॉयकॉट ‘रक्षाबंधन’ पर भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे कंगना रनौत ने रक्षाबंधन की राइटर को निशाने पर लिया है और उनके ट्वीट को हिंदू विरोधी बताया है| कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कनिका से जुड़े वायरल पोस्ट को लगाया है, जिस पर अभिनेत्री ने लिखा ‘हाहा, उन्हें आर्थिक नुकसान से ज्यादा कुछ नहीं होता……..सिर्फ आर्थिक नुकसान का डर ही उनसे हिंदू फोबिया और भारत विरोधी ट्वीट डिलीट करा सकता है……और कुछ नहीं|’
बताते चलें कि अक्षय कुमार की फिल्म लेखिका कनिका के सोशल मीडिया पर हिंदू फोबिया ट्वीट सामने आए हैं, इसके बाद से ही सारा विवाद खड़ा हुआ है| लेखिका ने अपने टि्वटर अकाउंट में भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है| मिली जानकारी के अनुसार कनिका ने अपने कुछ पुराने ट्वीट डिलीट कर दिए हैं क्योंकि वो ट्वीट हिंदू विरोधी थे| जिस पर लोगों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है| कई लोगों का दावा है कि कनिका ने बार-बार हिंदू मान्यताओं और धार्मिक भावनाओं पर हमला किया है इसलिए उनकी फिल्मों का बहिष्कार किया जाना चाहिए|