विश्व शांति और सुरक्षा में योगदान दे रही है फ्रांस और भारत की दोस्ती- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान फ्रांस के दौरे पर है। पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के हिस्से के रूप में बेस्टिल दिवस परेड में वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि फ्रांस और भारत की दोस्ती विश्व शांति और सुरक्षा में योगदान दे रही है और दोनों देशों की साझेदारी वैश्विक भलाई के लिए ताकत है। पेरेस के लौवर संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 25 वर्षों से दुनिया को कई उतार-चढ़ाव और चुनौतियों का सामना करना पड़ा है तथा इस बीच फ्रांस और भारत की दोस्ती लगातार गहरी होती गई जो कि विश्व शांति और सुरक्षा में अपना योगदान दे रही थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार से मुझे सम्मानित किया गया यह मेरे और सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। इसके अलावा फ्रांस के राजदूत पास्कल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए उनकी प्रशंसा की। उनका कहना था कि मेरा मानना है कि कुल मिलाकर यह बेहद दूरदर्शी और महत्वकांक्षी है इसलिए हम इससे बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम 20 वर्षों से भारत का समर्थन कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि हम इसे और अधिक मजबूत तरीके से करें इसलिए फ्रांस और भारत के बीच अधिक निवेश तथा अधिक साझेदारी हो।