उत्तराखंड के 1114 गांवों में जल्द फाइबर टू होम कनेक्शन से फ्री वाईफाई

जल्दी उत्तराखंड के 1114 ग्राम पंचायतों के सभी सरकारी कार्यालयों, निकायों में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी|


इस हेतु सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी और बीएसएनएल के बीच फरार हो गया है| जिसके तहत 3090 फाइबर टू द होम (एफटीटीएस) कनेक्शन दिए जाएंगे|
इस योजना के तहत बीएसएनएल प्रदेश के 1114 ग्राम पंचायतों में एफटीटीएस सेवा देगा| इसके दायरे में उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी संस्थाओं से लेकर पंचायत घर तक शामिल होंगे| इन सभी जगह फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी| सालभर में बीएसएनएल की ओर से इन गांवों में 3090 कनेक्शन दिए जाएंगे| साथ ही अगले 5 सालों तक इसकी देखरेख भी बीएसएनल संभालेगा