Uttarakhand-दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी

उत्तराखंड के रामनगर से दुबई में नौकरी लगाने के नाम पर 5000000 रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि रामनगर में 50 अलग-अलग लोगों से दुबई में नौकरी लगाने के नाम पर 5000000 रुपयों की धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित लोगों द्वारा नामजद आरोपितों के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कोतवाली पहुंचे लोगों द्वारा तहरीर में बताया गया कि मोहल्ला खताडी व गुलरघट्ठी के 4 लोगों द्वारा समूह बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। इन आरोपितों ने लोगों को कहा कि वह दुबई की एक कंपनी में पैकिंग हेल्पर की नौकरी दिलाएंगे जिसके एवज में आरोपियों ने किसी व्यक्ति से ₹70000 की मांग करी तो किसी से डेढ़ लाख रुपए मांगे। जिसके बाद इन लोगों को दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने को दिल्ली भेजा गया मगर जब यह लोग दिल्ली पहुंचे तो फ्लाइट निरस्त कर दी गई। जब उन्होंने आरोपितों से इस बारे में कहा तो आरोपितों का जवाब था कि दुबई भेजने की प्रक्रिया में कुछ कागजी कमी रह गई है और इन लोगों द्वारा और अधिक पैसे मांगे गए। मगर बहुत समय बीत जाने पर जब कुछ नहीं हुआ तो पीड़ित आरोपितों के घर पैसे मांगने के लिए गए मगर उन्हें पैसों की जगह धमकी मिली। बता दें कि पीड़ित लोगों द्वारा इस मामले में संयुक्त रूप से तहरीर दी गई है और पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है।