भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रूमेली धर ने क्रिकेट को कहा अलविदा….

बीते 22 जून 2022 को बुधवार के दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रूमेली धर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बीते बुधवार को उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया को पत्र लिखते हुए कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रही हूं मेरी जिंदगी की यात्रा काफी शानदार रही और मैंने अपने देश के लिए खेला व देश के प्रतिनिधित्व करने पर हमेशा ही मुझे गर्व का अनुभव होता है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि मैं बीसीसीआई और अपने राज्य संघों- कैब, दिल्ली जिला क्रिकेट संघ असम क्रिकेट संघ राजस्थान क्रिकेट संघ और मेरी संस्था रेलवे क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद करना चाहती हूं जिसने मुझे अपनी मेहनत और प्रतिभा के लिए मंच प्रदान की है उन्होंने यह भी कहा कि वे अब आगे महिला क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को तैयार करने की दिशा में काम करेंगी। बता दें कि अपने क्रिकेट काल में रूमेली धर ने भारत के लिए चार टेस्ट, 78 वनडे, और 18 T20 मैच खेले हैं और वह बेहतरीन ऑलराउंडर मानी जाती है।