परिवार के साथ देवप्रयाग पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री, ‘जय श्रीराम’ का नारा सुनकर बोले – ‘यहां कहां से आए राम….., पंडित ने सुनाई कथा

बीते दिवस उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव व परिजनों के साथ संगम स्थल पर गंगा दर्शन और पूजा की| इस दौरान उनको देखने और मिलने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही| कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली|


विजयदशमी के पावन पर्व पर सपा नेता अखिलेश यादव अपनी पत्नी व सांसद डिंपल यादव तथा परिवार के साथ अचानक देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी के संगम पर पहुंचे| जहां परिवार के साथ पहुंचने पर पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे| इस दौरान गंगा स्नान के बाद तीर्थ पुरोहित पंडित हजारीलाल भट्ट ने गंगा पूजन करवाया| इस दौरान अखिलेश ने कहा कि वह शीतकाल में दोबारा अवश्य गंगा स्नान के लिए देवप्रयाग संगम पर पहुंचेंगे|


संगम स्थल पर पूजन के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को मंदिर के पूर्व पुजारी सोमनाथ भट्ट ने इस स्थान का ऐतिहासिक महत्व बताया| इस दौरान सोमनाथ भट्ट ने जय श्रीराम का जयकारा लगाया तो अखिलेश मुस्कुराते हुए बोल पड़े कि यहां कहां से आए राम|
इस पर लोग बोले, जगत में हर जगह है राम ही राम| और पुजारी भट्ट ने यह कहा कि त्रेता युग में राम यहां आए थे| रावण का वध करने के बाद ब्रह्महत्या के दोष से मुक्त होने के लिए श्रीराम ने देवप्रयाग स्थित रामकुंड में भगवान शिव की आराधना की थी| इसके बाद भगवान शिव ने उन्हें ब्रह्म हत्या के दोष से मुक्ति प्रदान की थी| आठवीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य ने देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया था|