उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार के बहादराबाद थाना परिसर में आज शनिवार की सुबह योग करते हुए दिखाई दिए। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वह धरने पर बैठे है और उन्होंने कहा है, कि जब तक मुकदमा वापस नहीं लिया जाएगा तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।
दरअसल मामला यह है कि भाजपा सरकार की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसलिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मुकदमा वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और यह लड़ाई काफी जरूरी है। यदि भाजपा के खिलाफ विपक्ष ने यह लड़ाई नहीं लड़ी तो भाजपा पूरे विपक्ष को एक कपड़े में लपेटकर गंगा में बहा देगी। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया गया है और मुख्यमंत्री हरीश रावत बीते शुक्रवार से धरना प्रदर्शन में शामिल हुए है। उन्होंने आज शनिवार के दिन थाना परिसर में फैली गंदगी को भी साफ किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि भाजपा सरकार की तानाशाही के विरोध में पूरे राज्य की आम जनता के साथ मिलकर वे आंदोलन करेंगे।